Hindi funny joke : ऑफिस में लेट जाने वाले लोग ये खास पढ़े !
![]() |
Hindi funny joke |
स्टाफ अगर लेट आये तो उनको बिलकुल बर्दाश्त नहीं होता।
नियम यह था की लेट जो भी आएगा वो रजिस्टर पे लेट आने का कारन भी लिखेगा.....
उस दिन ऑफिस आने पे जब तिवारी जी ने रजिस्टर देखा तो उनका दिमाग ही ख़राब हो गया..........
तुरंत दस स्टाफ को केबिन में बुलाया गया............,
दसो स्टाफ केबिन में लाइन से गर्दन झुका के खड़े थे......
तिवारी साहब के आँखों से अंगार निकल रही थी और गुस्से से लाल पिले हो रहे थे......
इतने में ही peon अंदर एक मिठाई का डब्बा लेके आया...
इतने में तिवारी साहब उठे......
आँखे तरेरते हुए सारे स्टाफ को मिठाई हाथ में दी और कहा - "खाओ'....
किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था पर डर के मारे मिठाई खा ली...
"बधाई हो बधाई", तिवारी साहब चिल्लाये....
और कहा....
"मुझे बहोत ख़ुशी है की आज ऑफिस में एक साथ दस स्टाफ की बीवी प्रेग्नेंट है".........
और इससे भी आश्चर्य की बात यह है की सबकी सोनोग्राफी भी आज ही हुई है"
"बेवकूफो रजिस्टर पे लिखते समय यह तो देखो की ऊपर वाले ने क्या लिखा है....बिना देखे ‘Same As Above' लिख देते हो........ ,
और इससे भी बड़ा आश्चर्य यह है की इन दस जनो में दो लेडीज स्टाफ है।😆😆😆
CLICK HERE TO READ फ़ीस माफ़ी की एप्लिकेशन - ये पढ़ के आप अपनी हसी रोक नहीं पाओगे !
PLEASE SHARE
एक टिप्पणी भेजें