२०१८ के नए ताजे हिंदी जोक्स जो सुन के आप अपनी हसी रोक नहीं पायेगे ! कृप्या PJPATAKHA को इन्स्ताग्राम, ट्विटर पर फोलो करे !
ये तो अच्छा है कि शादी में आरक्षण नहीं है
इसे कहते है बेस्ट फ्रेंड पंडित -
जीवन मे इतनी सम्पती कमा कर क्या करोगे ?
लोग कई वजहों से स्वार्थवश लड़ते हैं - जाति के नाम पर, धर्म के नाम पर, धन के लिए, आरक्षण के लिए...... ।
निःस्वार्थ लड़ाई तो बस पति-पत्नी के बीच होता है। ये दो प्राणी बिना किसी वजह के लड़ते हैं।
For more funny hindi memes, follow us on INSTAGRAM and TWITTER (@pjpatakha)
Funny Hindi Jokes 2018
![]() |
Best Funny Hindi Jokes 2018 |
विज्ञापनो की मम्मी कितनी अच्छी होती है.
.
.
बच्चे कपड़े गंदे करके आए तो भी हँस के धोती है
.
.
.
बचपन में जब हम कपडे गंदे कर के आते थे,
.
.
तो पहले हम धुलते थे,
बाद में कपड़े !!
*******
ये तो अच्छा है कि शादी में आरक्षण नहीं है
.
.
वर्ना General वाले तो कुँवारे ही मर जाते ! .
******
ऋषि मुनियों ने कहा है:
पति और पत्नि ये संसार की गाड़ी के दो पहिये है
.
.
इसमें का एक भी पहिया बिगड़ गया तो
संसार की गाड़ी चल नहीं सकती.
इसलिए.
.
.
.
बुद्धिमान लोग स्टेपनी रखते है ! जिसका नाम है girlfriend !!
*****
इसे कहते है बेस्ट फ्रेंड पंडित -
ग्रह दशा ख़राब हैं,
रोज़ सुबह कुत्ते को रोटी और दूध देना..।
लड़का अपने दोस्त से -
सुन बे
कल से तेरा सुबह का नाश्ता मेरी तरफ़ से..।
*****
इतना संस्कार वाला कलयुग आ गया है कि लड़की की विदाई केवक्त
.
.
मां-बाप से ज्यादा तो मोहल्ले के लड़के रो देते हैं..... .।
******
जीवन मे इतनी सम्पती कमा कर क्या करोगे ?
आखिर मरने के बाद
कुछ भी साथ नही जाता !
•
•
•
ऐसा बताने वाले महाराज
एक कथा का दो लाख लेते है |
***Best Funny Hindi Jokes 2018****
निष्ठावान Employee मतलब क्या ??
Ans: तेज पत्ता
कोई भी सब्जी बनाते समय सबसे पहले उसे ही डाला जाता है
और..
उसी सब्जी को खाते समय सबसे पहले उसे ही खींचकर बाहर फेंका जाता है !!









********
संजू जैसे ही घर पहुँचा, पत्नी ने लात घूँसों से पीटना शुरू कर दिया ……
बुरी तरह से पिटने के बाद संजू ने जब
पिटाई का कारण पूछा तो
पत्नी बोली- पड़ोस वाले वर्मा जी का उसके ऑफिस की सेक्रेटरी से चक्कर चल रहा है
संजू – तो मुझे क्यों पीट रही हो ?
पत्नी- ताकि खौफ़ कायम रहे !!
*********
लोग कई वजहों से स्वार्थवश लड़ते हैं - जाति के नाम पर, धर्म के नाम पर, धन के लिए, आरक्षण के लिए...... ।
निःस्वार्थ लड़ाई तो बस पति-पत्नी के बीच होता है। ये दो प्राणी बिना किसी वजह के लड़ते हैं।
*****Best Funny Hindi Jokes 2018******
एक बात बताओ ???.
Play Store से हीटर डाउनलोड हो सकता है
क्या?
बहुत ठंडी पड़ रही है
For more funny hindi memes, follow us on INSTAGRAM and TWITTER (@pjpatakha)
Other funny Hindi Jokes
- Funny Post ब्रम्हांड के सारे राज बाबा ने लिखे है , आपको पता हे क्या ?
- Hindi joke - सेल का मतलब क्या होता है !
- Hind joke - गुप्ताजी को चोट कैसे आई ?
टिप्पणी पोस्ट करें